किशनगंज /सागर चन्द्रा
शराबबंदी को कड़ाई से लागू करने के लिए उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया। फरिंगगोड़ा और रामपुर मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर बंगाल की दिशा से आने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली गई। इस दौरान बंगाल से शराब का सेवन कर किशनगंज शहर में प्रवेश कर रहे 10 पियक्कड़ों को हिरासत में ले लिया।
मौके पर ही ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन के द्वारा जांच किये जाने पर कुर्लीकोट निवासी मो.नसीम अख्तर पिता रफीक आलम, पोठिया निवासी महमूद आलम पिता अजीजुर्रहमान, ठाकुरगंज निवासी अजय कुमार गणेश पिता राजेन्द्र गणेश, रेनकल जयपुर निवासी सुरेश कुमार पिता कल्याण सिंह, गलगलिया निवासी गोविंद राय पिता लोधा राय, बुकश उरांव पिता पूसा उरांव, भातगांव निवासी फिरोज अंसारी पिता अलीमुद्दीन, समस्तीपुर निवासी अविनाश कुमार पिता रामशरण सिंह, रेवाड़ी हरियाणा निवासी विश्वंभर यादव पिता ईश्वर सिंह और वीर कुमार यादव पिता बृजभान यादव के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर सोमवार को उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश कर दिया गया।