कैमूर :प्रथम श्रेणी से पास सभी कोटि के छात्र छात्राओं को मेधा सॉफ्ट से दी जाएगी प्रोत्साहन राशि

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डीबीटी कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने जारी किया आदेश

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

प्रथम श्रेणी से पास हुए जिले के सभी छात्र छात्राओं की सूची विद्यालय वार शिक्षा विभाग के डीबीटी कोषांग द्वारा मांगा गया है। डीबीटी कोषांग द्वारा आगामी दो सितंबर तक विभाग ने सूची उपलब्ध कराने के लिए अल्टीमेटम दिया है। ताकि सूची प्राप्त होते ही प्रथम श्रेणी से पास सभी कोटि के छात्र-छात्राओं एवं द्वितीय श्रेणी से पास अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि भुगतान किया जा सके।

डीबीटी कोषांग के जरिये मांगे के सूची के उपलब्ध होने के बाद जिले के प्रथम श्रेणी से पास सभी छात्र छात्राओं का प्रोत्साहन राशि का भुगतान मेधा सॉफ्ट पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। बता दें कि माध्यमिक परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास होने वाले सभी छात्र छात्राओं को मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत राशि दी जाती है। अभी तक विभाग को विद्यालय वार सूची उपलब्ध नहीं कराने के कारण बोर्ड द्वारा भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है।

जिसके बाद नोडल पदाधिकारी ने बिहार बोर्ड से विद्यालय वार सूची का मांग किया गया है। जिसमें आगामी दो सितंबर तक छात्र छात्राओं की सूची उपलब्ध कराने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है। बोर्ड द्वारा सूची उपलब्ध होने के तत्काल बाद माध्यमिक परीक्षा 2022 में प्रथम श्रेणी से पास हुए जिले के सभी कोटि के छात्र छात्राओं को मेधा सॉफ्ट के माध्यम से प्रोत्साहन राशि विभाग द्वारा भेज दी जाएगी।

[the_ad id="71031"]

कैमूर :प्रथम श्रेणी से पास सभी कोटि के छात्र छात्राओं को मेधा सॉफ्ट से दी जाएगी प्रोत्साहन राशि

error: Content is protected !!