किशनगंज /सागर चन्द्रा
सर्पदंश से एक डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मंगलवार देर रात सुसुप्तावस्था में ही विषधर ने बच्चे को अपना शिकार बना लिया। बुधलाल सुबह कोचाधामन थाना क्षेत्र के बगलबाड़ी निवासी पीड़ित सैफुद्दीन की लगातार बिगड़ती स्थिति को देखकर परिजनों को खतरे का आभास हुआ। इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के बीच अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया।
परिजनों ने आननफानन में सैफुद्दीन को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराने की चेष्टा की। लेकिन तबतक बहुत देर हो गई थी। सांप का जहर पूरे शरीर में फैल जाने से बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
सदर अस्पताल में डयूटी पर तैनात चिकित्सक के द्वारा जांचोपरांत सैफुद्दीन को मृत घोषित करते ही परिजनों के बीच हड़कंप मच गया। आखिरकार रोते बिलखते परिजन शव को लेकर अपने घर वापस लौट गए।
Post Views: 140