पोठिया(किशनगंज)इरफान
पहाड़कट्टा पुलिस ने बुधवार को दो अलग-अलग मामलों में 3 लोगों को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में जैल भेज दिया है।बताते चलें कि पहाड़कट्टा पुलिस ने शराब के नशे में धुत हो हल्ला करते हुए दो शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी देते हुए पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष शिव कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के हैकलबारी निवासी महेश्वर यादव व पवन यादव दोनों पिता-पुत्र अपने घर में शराब पीकर हल्ला व गाली-गलौज कर रहे थे।
जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने पिता पुत्र को गिरफ्तार कर पहाड़कट्टा थाना कांड संख्या 83/22 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।वहीं दूसरी तरफ पुलिस पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ग्रहणखोदा आदिवासी टोला में देशी शराब बनाई जा रही हैं।जिसके बाद सदल-बल के साथ पुलिस ने आदिवासी टोला में छापेमारी किया।छापेमारी के दौरान हरमुनिया के घर से धावा बोला गया।वहीं पुलिस को आते देख वह 5 लीटर देशी शराब लेकर भागने लगा,परंतु पुलिस ने उसे धर-दबोचा।वहीं कांड 84/22 दर्ज करते हुए उक्त आरोपी को जेल भेज दिया गया।