दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने महिला को मारपीट कर घर से निकाला ,पुलिस मामला दर्ज कर कारवाई में जुटी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर पति और ससुराल वालों के द्वारा महिला को मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा बुधवार को उस वक्त हुआ जब स्थानीय स्तर पर न्याय नहीं मिलने के बाद पीड़िता न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंची। जहां टाउन थाना क्षेत्र के ओदरा निवासी पीड़िता नारेज बेगम की लिखित शिकायत पर पति और ससुराल वालों के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार पीड़िता की शादी बहादुरगंज थाना क्षेत्र के बकाली टोला गरगांव निवासी जाहिद के साथ हुई थी। जिससे उसे एक संतान भी है। लेकिन बेटी को जन्म देने के साथ ही पति और ससुराल वालों के व्यवहार में अचानक परिवर्तन हो गया। ससुराल वाले दहेज स्वरूप एक अपाची बाइक और सोने के जेवरात की मांग कर उसे शारिरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। मामले को लेकर कई बार स्थानीय स्तर पर पंचायती भी की गई।

लेकिन पति और ससुराल वालों के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया। गत 25 मार्च को एक बार फिर से ससुराल वाले दहेज की मांग कर उसे प्रताड़ित करने लगे। जिसका पुरजोर विरोध करने पर ससुराल वालों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना में उसका हाथ टूट गया।

लेकिन वह किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रही और भागकर मायके पहुंच गई। मायके वालों को आपबीती सुनाने के बाद फिर से स्थानीय स्तर पर पंचायती की गई। लेकिन पंचायत में समस्या का समाधान नहीं होने पर बुधवार को वह न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंच गई।

दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने महिला को मारपीट कर घर से निकाला ,पुलिस मामला दर्ज कर कारवाई में जुटी

error: Content is protected !!