टेढ़ागाछ (किशनगंज)विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पोखर पंचायत स्थित रहमतपुर शिव मंदिर से रक्षाबंधन व पूर्णिमा के शुभ अवसर पर भव्य कलश यात्रा महिलाओं द्वारा निकाली गई जिसमें प्रखंड के जनप्रतिनिधियों ग्रामीणों, बुद्धिजीवियों एवं शिव भक्तों ने यात्रा में भाग लिया। बताते चलें कि रहमतपुर शिव मंदिर से गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल शम्सी , निखिल चन्द्र दास की अगुवाई में निकाली गई।
बताते चलें कि महिलाओं ने अपने माथे पर कलश धारण कर कतार बद्ध होकर सुहिया स्थित रेतुआ नदी में जल भरकर बाबा भोलेनाथ को शिव मंदिर में जलाभिषेक किया।इस अवसर पर मंदिर कमीटी के सदस्यों के तरफ से महाभोग का आयोजन किया गया था। श्रद्धालुओं ने पुर्णिमा के शुभ अवसर पर रहमतपुर शिव मंदिर में भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना की।
Post Views: 150