अररिया :राजद के संगठन चुनाव को लेकर बैठक का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया/बिपुल विश्वास

ज़िला राजद के संगठन चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन बिहार प्रदेश राजद द्वारा नियुक्त ज़िला संगठन निर्वाचन पदाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में की गयी।बैठक में सहायक ज़िला निर्वाची पदाधिकारी विजय लक्ष्मी साहू,ज़िला अध्यक्ष सुरेश पासवान,प्रदेश महासचिव अरुण कुमार,युवा प्रदेश महासचिव विजय सिंह यादव,ज़िला प्रधान महासचिव अरुण यादव,रानीगंज पूर्व प्रत्याशी अविनाश मंगलम,राजद नेता अविनाश आनन्द,ज़िला उपाध्यक्ष अमित पूर्वे,ज़िला प्रवक्ता जगदीश झा गुड्डु,वरिष्ठ राजद नेता क्रांति कुँवर,उद्यानंद यादव,राजू यादव ,सुधीर यादव ,सुशील विश्वास,प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल,महिला प्रकोष्ठ की ज़िला अध्यक्ष लवली नवाब,फूल कुमारी,ओम् प्रकाश पासवान,वाहिद अंसारी,लालमोहन यादव,वाजउद्दिन सहित दर्जनों नेता,कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी मौजूद थे।


राजद के संगठनात्मक चुनाव पर चर्चा करते हुये ज़िला निर्वाची पदाधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि राजद सभी जातियों की पार्टी है।राजद हमेशा समाजवाद में विश्वास रखा है जिसकी ख़ामियाज़ा हमारे नेता आदरणीय लालू प्रसाद को उठाना पड़ा है।आज पूरे अररिया ज़िला में राजद के संगठन से सभी जातियों के प्रतिभावान लोगों को जोड़ने की आवश्यकता है।उनके द्वारा प्रत्येक प्रखंड और नगर ईकाई के पदाधिकारियों के निर्वाचन के लिये प्रखंड व नगर निर्वाची पदाधिकारी का चयन किया गया , जिसे प्रत्येक प्रखंड व नगर के राजद कार्यकारिणी का गठन अपनी उपस्थिति में करवाना है। रानीगंज प्रखंड के निर्वाचन पदाधिकारी राजद जिला उपाध्यक्ष अमित पूर्वे एवं राजद नेता अभिनाश आनंद, फारबिसगंज प्रखंड के निर्वाचन पदाधिकारी विजय सिंह यादव एवं जगदीश झा गुड्डू, नरपतगंज प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी अशोक विश्वास एवं चंदन सिंह यादव, अररिया प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश यादव एवं प्रदीप कुमार मंडल, जोकीहाट मे मोहम्मद सरवर आलम एवं मोहम्मद मोहत्सिम अख्तर, पलासी मे मोहम्मद वाजुद्दीन एवं मोहम्मद आसिफ हुसैन, सिकटी प्रखंड मे मोहम्मद अजहर एवं तीर्थ आनंद यादव ,कुर्साकाटा प्रखंड मे डॉक्टर शत्रुघन मंडल एवं प्रोफेसर ऊद्यानंद यादव वही अररिया नगर के लिए सत नारायण यादव अविनाश मंगलम फारबिसगंज नगर के लिए सुधीर यादव सुनील विश्वास को निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया जोगबनी के लिए मोहम्मद वाहिद अंसारी को निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया। अन्य वक्ताओं ने भी राजद के संगठन को मजबूत व हर जाति के लोगों को दल से जोड़ने पर बल दिया।अंत में सबों ने बिहार में नयी सरकार के गठन और माननीय नेता तेजस्वी यादव को बिहार का उप मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी।

[the_ad id="71031"]

अररिया :राजद के संगठन चुनाव को लेकर बैठक का किया गया आयोजन

error: Content is protected !!