अररिया /बिपुल विश्वास
बिहार में अचानक से बदले राजनीति तख्त के बाद सूबे में बड़ी सियासत राजनीति गर्मा गयी है जहाँ राजद जदयू के कार्यकर्ता में खुशी का माहौल है वही भाजपा के नेता प्रखर होकर नीतीश कुमार पर जमकर हमलावर है इस प्रकरण को लेकर भाजपा नेता गौरव चौधरी का बयान सामने आया है उन्होंने ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखी प्रतिक्रिया जारी कर कहा कि बिहार की जनता ने 2020 के चुनाव में नीतीश पर इसलिए विश्वास जताया।
क्योंकि गठबंधन में उनके साथ भाजपा थी आज उन्होंने पाला बदल कर राजद के साथ गठबंधन जोड़कर बिहार की जनता को धोखा दिया ।बिहार की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है ।नीतीश कुमार इस वहम मे है कि महागठबंधन में उन्हें पीएम की उमीदवारी का अवसर मिलेगा जो एक सपना ही बनकर रह जायेगा देश की जनता भाजपा के साथ और देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नेतृत्व पसंद है अभी सालो तक देश मे प्रधानमंत्री की कोई वेकेंसी नही है ।
गौरव ने कहा कहाँ गया नीतीश कुमार का जीरो टोलरेंस ,सुशासन का वादा जिस लालू यादव ने अपने समय मे बिहार में लूट अपराध और घोटाला किया आज नीतीश उनके गोद मे जाकर बैठ गए है नीतीश को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए ।