आरसीपी सिंह ने जदयू से दिया इस्तीफा, कहा नीतीश कुमार 7 जन्मों में कभी नही बन पायेंगे प्रधानमंत्री

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नालंदा: जनता दल यूनाइटेड नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने पार्टी से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है । बता दे की जदयू प्रदेश अध्यक्ष द्वारा आरसीपी सिंह को नोटिस भेजकर बीते 9 वर्षों में उनके द्वारा खड़ी की गई अचल संपत्ति को लेकर जवाब मांगा गया था जिसके बाद उन्होंने अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान अपने इस्तीफे का न सिर्फ ऐलान किया बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर निशाना साधा है।

आज देर शाम पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह मीडिया से रूबरू हुए, उन्होंने अपने पैतृक मुस्तफापुर गांव आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि जिसके खुद के घर शीशे के हो वह दूसरे के घरों में पत्थर नही मारा करते है।वही उन्होंने खुद की पार्टी बनाने पर विचार करने की बात कही और कहा की जदयू पार्टी डूबता हुआ जहाज है जो भी कार्यकर्ता इस डूबते हुए जहाज को छोड़ना चाहते है छोड़ दे। श्री सिंह ने कहा मैंने हमेशा पार्टी में सच्चे कार्यकर्ता के रूप में काम किया।जदयू ने राजनीति की स्तर को तोड़ दिया। आरसीपी सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा की सात जन्मों में सीएम नीतीश कुमार कभी प्रधानमंत्री नही बन पाएगे।यह मैं दावा करता हूं। पार्टी से इस्तीफे के ऐलान के बाद आरसीपी सिंह का अगला कदम क्या होता है इस पर सभी की नजर बनी हुई है।

[the_ad id="71031"]

आरसीपी सिंह ने जदयू से दिया इस्तीफा, कहा नीतीश कुमार 7 जन्मों में कभी नही बन पायेंगे प्रधानमंत्री

error: Content is protected !!