कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के दुर्गावती बाजार मे एक रोज पहले अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई थी । जिसकी सूचना मिलते ही अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बिहार सरकार मोहम्मद जामा खां दुर्गावती बाजार पहुंचे। जहां पर लोगों से आपसी भाईचारे के साथ मिलजुल कर रहने का संदेश दिया। उन्होंने अपील किया कि सभी लोग मिलजुल कर बाबा साहब की क्षतिग्रस्त प्रतिमा की जगह एक सुंदर बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित करने का काम करे।

जिससे समाज में आपसी भाईचारे का संदेश पहुंचे। बताते चलें शनिवार को दिन के 2 बजे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां दुर्गावती बाजार पहुंचे जहां पर बाबा साहब की क्षतिग्रस्त प्रतिमा का अवलोकन किया। मंत्री के पहुंचते ही वहां पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई मंत्री के द्वारा लोगों को यह संदेश दिया गया कि बाबा साहब की प्रतिमा चाहे जिस प्रकार भी क्षतिग्रस्त हुई हो लेकिन सभी लोगों को आपस में आपसी भाईचारे के साथ शांति बनाकर रहने की जरूरत है और क्षतिग्रस्त प्रतिमा की जगह सभी लोगों के सहयोग से एक सुंदर बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित किया जाए ।ताकि समाज में भाईचारे का संदेश पहुंचे।