कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
मेजर ध्यानचंद हॉकी अंडर -17 बालक व बालिका प्रतियोगिता के लिए जिला मुख्यालय स्थित जगजीवन स्टेडियम में 8 अगस्त को ट्रायल मैच होगा।इस बारे में उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिला स्तरीय मेजर ध्यानचंद हॉकी अंडर- 17 बालक एवं बालिका प्रतियोगिता में विद्यालयों को की सहभागिता सुनिश्चित करने की बात कही है। राज्य स्तरीय मेजर ध्यानचंद हॉकी अंडर -17 बालक प्रतियोगिता 9 से 11 अगस्त तक रोहतास में आयोजित हो रही है।
जबकि मेजर ध्यानचंद हॉकी बालिका अंडर-17 प्रतियोगिता 17 से 19 अगस्त तक पूर्णिया में आयोजित हो रही है। इसके लिए जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों के उच्च उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं मान्यता प्राप्त सीबीएसई आईसीएसई बोर्ड के विद्यालय के अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं की प्रतियोगिता में सहभागिता सुनिश्चित करने की बात कही गई है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला स्तरीय टीम का चयन ट्रायल 8 अगस्त को जगजीवन स्टेडियम में होगा।