किशनगंज/प्रतिनिधि
हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज दिघलबैंक प्रखंड स्थित उ०म०वि०दुबरी के छात्र छात्राओं एवम शिक्षको के द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई।विद्यालय के पोषक क्षेत्र के टोलों आमडांगी,खोखोबस्ती,खाड़ीदुबरी आदि गाँवों में शिक्षक/शिक्षिकाओं सहित विद्यालय के सैकड़ों बच्चों ने “हर घर तिरंगा ” अभियान के तहत नारे लगाए और जनसामान्य को तिरंगा फहराने हेतु प्रेरित किया।

इस झंडा रैली में विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री दिलीप नारायण सिंह एवं अशोक राम,भुवनेश्वर सिंह, अंजुम आलम,रूबी कुमारी, कुमारी कंचनमाला, मणिमाला दास तथा सुदीप कुमार आदि सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया।
Post Views: 137