किशनगंज के दौला पंचायत में क्षेत्र भ्रमण कर क्रियान्वित कृषि समेत विभिन्न योजनाओं का डीएम ने किया निरीक्षण,योजनाओं को आम जनों तक सुलभ कराने का दिया निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवम संवेदनशील बनाने के निमित जिलाधिकारी के निर्देशानुसार वरीय पदाधिकारियों ने भी क्षेत्र भ्रम कर योजनाओं का किया निरीक्षण,निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर होगी समीक्षा

किशनगंज /प्रतिनिधि

प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवम संवेदनशील बनाने के निमित जिलाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री ने स्वयं दौला पंचायत में भ्रमण कर विभिन्न क्रियान्वित योजनाओं का जायजा लिया।साथ ही, जिलाधिकारी किशनगंज के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त,वरीय उप समाहर्त्ता समेत जिला स्तरीय पदाधिकारियों व बीडीओ, सीओ ने क्षेत्र भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया और विहित प्रपत्र में निरीक्षण प्रतिवेदन डीएम को समर्पित किया है।
मालूम हो कि किशनगंज डीएम श्री श्रीकांत शास्त्री ने सर्वप्रथम दौला पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया।निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्री के गुणवत्ता में कतिपय सुधार की आवश्यकता पाए जाने पर सुधार के निर्देश दिए।

तत्पश्चात उत्क्रमित दौला उच्च विद्यालय निरीक्षण हेतु पहुंचे और विद्यालय में पठन – पाठन,बच्चो और शिक्षकों की उपस्थिति,मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया। कई कक्षाओं में पर्याप्त रोशनी,पंखा की आवश्यकता को ध्यान में रखकर उपस्थित हेडमास्टर को व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी शिक्षण कार्य को लेकर गंभीर दिखे,मौके पर पठन पाठन संतोषप्रद रहा। तुरंत बाद, दौला पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 87 का निरीक्षण कर सेविका और सहायिका से बच्चो की उपस्थिति,पोषाहार वितरण आदि की जानकारी लिया।केंद्र संचालन व्यवस्थित पाया गया।


इसके अतिरिक्त दौला स्थित जन वितरण प्रणाली दुकानकर(श्री इसियाक) के स्टॉक की जांच , पीओएस मशीन द्वारा वितरण,राशन/किरासन उठाव, सीएमआर की गुणवत्ता का निरीक्षण करते हुए डीएम ने नियमित जांच के बिंदु पर पणन पदाधिकारी(एमओ) को निर्देशित किया गया तथा दुकान के बाहर सुलभ दिखने योग्य स्थान पर रेट लिस्ट प्रदर्शन करने का निर्देश दिया।डीएम ने स्थानीय लोगो से पीडीएस डीलर,पैक्स अध्यक्ष के बारे में फीडबैक प्राप्त किया। पंचायत के एक लाभुक के पास जाकर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का निरीक्षण करते हुए निर्माण की गुणवत्ता और मैन डे जेनरेट करने व भुगतान की जानकारी प्राप्त किया गया।


निरीक्षण के दौरान खाद की कालाबाजारी के बिंदु पर पैक्स और पीडीएस दुकान पर सघन जांच किया गया। जिलाधिकारी ने प्रखंड में निर्माणाधीन दो तालाब का अवलोकन किया और जिसमें एक तालाब की चौड़ाई बढ़ाने सहित अन्य बिंदु पर निर्देश दिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण कर चिकित्सक,स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति, दवा आपूर्ति,ओपीडी संचालन समेत सुलभ स्वास्थ्य सुविधाओ को देखा और स्थानीय लोगो से फीडबैक लिया।

साथ ही,कृषि योजनाओं के कार्यान्वयन के निरीक्षण हेतु दौला पंचायत में वर्षामापक यंत्र अधिष्ठापन और इसके क्रियाशील होने का भौतिक सत्यापन किया।पंचायत के राजकीय नलकूप के संचालन के स्थिति को देखा।नलकूप बंद स्थिति में पाए गए।खरीफ फसल रोपनी और कृषि फीडर को निर्बाध बिजली आपूर्ति पर स्थानीय लोगो से फीडबैक लिया।डीजल अनुदान,शत प्रतिशत धान रोपनी के बिंदु पर दिशा निर्देश दिए गए।


इसी प्रकार, जिलाधिकारी के निर्देशानुसार प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों ने मनरेगा योजनाओं, पीएम ग्रामीण आवास योजनाओं, पीडीएस, पैक्स केंद्र का भी निरीक्षण किया। जिला के सभी प्रखंड में पंचायत में पूर्व प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों ने सुबह में ही अपने आवंटित पंचायत में पहुंचकर निरीक्षण किया।निर्देशानुसार निरीक्षण प्रतिवेदन समर्पित किया गया है।तदनुसार अग्रेतर कार्रवाई अपेक्षित है।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज के दौला पंचायत में क्षेत्र भ्रमण कर क्रियान्वित कृषि समेत विभिन्न योजनाओं का डीएम ने किया निरीक्षण,योजनाओं को आम जनों तक सुलभ कराने का दिया निर्देश

error: Content is protected !!