कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
स्वतंत्रता दिवस पर इस बार भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण सादे समारोह में कार्यक्रम का आयोजन होगा।कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। इसके अलावा प्रभात फेरी के आयोजन पर भी रोक लगाई गई है। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य कार्यक्रम स्थल जगजीवन स्टेडियम में सुबह 9 बजे झंडोत्तोलन होगा।
इस साल भी आजादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह पर कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से सादे समारोह के बीच कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। झंडोत्तोलन के दौरान कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए समारोह स्थल पर सरकार के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखने हेतु आगंतुकों की संख्या को कम किया गया है।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महापुरुषों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण भी किया जाएगा। सुबह 9 बजे से राष्ट्रीय झंडोत्तोलन का कार्यक्रम होगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 9 बजे जगजीवन स्टेडियम भभुआ में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी।