- संयुक्त रूप से आंदोलन करने का लिया गया निर्णय
- चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाए जाने पर बनी सहमति
रेल नहीं तो वोट नहीं के बुलंद नारे के साथ संपन्न हुआ संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक
अररिया /बिपुल विश्वास
फारबिसगंज बथनाहा भीमनगर प्रतापगंज 57 किमी रेलखंड के पुनर्परिचालन की मांग को लेकर बथनाहा में रविवार को संघर्ष समितियों की एक संयुक्त सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रतापगंज, बीरपुर, भीमनगर, फारबिसगंज एवं बथनाहा में रेलखंड की मांग को लेकर दर्जनों की संख्या में आंदोलनरत लोगों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता स्वतंत्रता सेनानी भृगुनाथ शर्मा ने किया। मौके पर मौजूद कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद सुखदेव पासवान ने कहा कि जब वह सांसद थे तब इस रेल परियोजना को रेल मंत्रालय की अनुपूरक बजट में शामिल करवाया था और करीब करीब योजना मंजूर भी कर लिया गया था। मगर बाद में यह अधर में लटक गया। वही उन्होंने सभा में उपस्थित जनसमूह को अपना नैतिक समर्थन देते हुए कहा कि क्षेत्र से लेकर सदन तक जहां भी मेरी जरुरत पड़ेगी मैं वहां हमेशा उपस्थित रहूंगा तथा रेल लाइन को चालू करवा कर ही दम लूंगा।

बैठक में आए प्रतापगंज के पूर्व प्रखंड प्रमुख विजय गोइत ने कहाकि प्रतापगंज से भीमनगर के बीच ब्रिटिश शासन काल में 22 किमी तक रेल चालू किया गया था। जिसके अवशेष आज भी चिल्ला चिल्ला कर इस बात की गवाही दे रहा है। वहीं सर्वदलीय संघर्ष समिति बीरपुर के लाल मोहन रस्तोगी, प्रताप नारायण सिन्हा, बुची गुप्ता, श्रीलाल गोठिया, सुरेंद्र खड़गा, लालू गुप्ता एवं मुख्य पार्षद तनवीर आलम ने कहा कि हमलोग इस रेल लाइन को पुनः चालू करने को लेकर पिछले 10 वर्षो से अधिक समय से आंदोलन करते आ रहे हैं। मगर बार बार सरकार के द्वारा हम लोगों को कोरा आश्वाशन देकर ठगा जा रहा है। मगर अबकी हमलोगो को सरकार से अपनी मांग पूरी करवाने के लिए आरपार की लड़ाई लड़नी पड़ेगी। इसके लिए हमने यह तय किया है कि अबकी रेल नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद करना होगा। सुपौल से अररिया तक हमे इसी एक मुद्दे पर अडिग रहना होगा। हम वर्तमान सांसद को तब ही वोट करेंगे जब हमारी मांग पूरी की जाएगी।

फारबिसगंज नागरिक संघर्ष समिति के शाहजहां शाद, रमेश सिंह, पवन मिश्रा, गुड्डू अली आदि ने कहाकि
हम लोगो अपनी इस मांग के लिए एकजुट हो आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से चलाना होगा। हमसब पूरी एकजुटता के साथ क्षेत्र की विकास के लिए सड़क से संसद तक आंदोलन करेंगे। सभा को पूर्व मुखिया राजेंद्र यादव, मुखिया कृत्यानंद राम आदि ने भी संबोधित करते हुए इस मांग को क्षेत्र विकास के लिए आवश्यक बताया तथा आंदोलन को अपना नैतिक समर्थन प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता राजेश चंद्र वर्मा के द्वारा किया गया। इससे पूर्व सभा के द्वारा स्वतंत्रता सेनानी भृगुनाथ शर्मा को सम्मानित किया गया। सभा को बथनाहा संघर्ष समिति के संयोजक राजन तिवारी, उपाध्यक्ष पंकज मंडल, संजय, शर्मा, अशोक यादव, सहबाजपुर के मुखिया बैजनाथ मंडल ,बथनाहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि असलम परवेज, पूर्व जिला परिषद सदस्य मंजू देवी , कवि सुरेश कंठ सहित अन्य लोगों द्वारा भी संबोधित किया गया। कार्यक्रम के अंत में बथनाहा संघर्ष समिति के अध्यक्ष शिशिर मिश्रा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर समापन किया गया।