उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य योजना कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे होंगे मुख्य अतिथि

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य योजना कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे। गौरतलब हो कि भारत सरकार के निर्देश पर विद्युत विभाग उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य योजना अंतर्गत जनभागीदारी के लिए कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। जिसके अंतर्गत जिले में 27 जुलाई को पावरग्रिड पुसौली और 28 जुलाई को जिला मुख्यालय स्थित लिच्छवी भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय अश्विनी कुमार चौबे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य पावर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के माध्यम से आम जनों को ऊर्जा विभाग से समन्वय स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर विद्युत विभाग और जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।

उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य योजना कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे होंगे मुख्य अतिथि

error: Content is protected !!