भूमि विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े,सात लोग गंभीर रूप से घायल,अस्पताल में भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

शहर के तेघरिया में भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में ही भीड़ गये। दोनों पक्षों के द्वारा जमकर लाठी डंडे से वार किये जाने से सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच बचाव कर मामले को शांत कराया और सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार शनिवार को टाउन थाना में आयोजित जनता दरबार में तेघरिया निवासी दोनों पक्ष पुस्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर उपजे विवाद को सुलझाने के लिए पहुंचे थे।

लेकिन मामला न्यायालय में विचाराधीन रहने के कारण अधिकारियों ने उन्हें वापस भेज दिया और न्यायालय का फैसला आने तक विवादितजमीन में निर्माण कार्य नहीं करने की सख्त हिदायत दी। लेकिन एक पक्ष के द्वारा जबरण जमीन पर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया।

लेकिन जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती उससे पहले ही दोनों पक्षों के बीच उपजे विवाद ने हिंसक रूप अख्तियार कर लिया। दोनों पक्षों के द्वारा जमकर लाठी डंडे से वार किए जाने से एक पक्ष के मो. सलमान, मेहर खातून और गुड़िया खातून के साथ साथ दूसरे पक्ष के अलाउद्दीन, समशाद, बेगम और शकीला खातून गंभीर रूप से घायल हो गए।

[the_ad id="71031"]

भूमि विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े,सात लोग गंभीर रूप से घायल,अस्पताल में भर्ती

error: Content is protected !!