कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छात्र योजना के संबल योजना अंतर्गत दिव्यांग जनों को बैटरी चालित ट्राई साइकिल का निशुल्क वितरण किया जाना है। इसको लेकर विभागीय स्तर से दिव्यांग जनों व उनके संबंधियों को 8 जुलाई 2022 से विभागीय वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/social welfare पर आवेदन ऑनलाइन करना है। आवेदन के साथ आधार कार्ड, सक्षम स्तर से निर्गत आय प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, महाविद्यालय/विश्वविद्यालय का आईडी कार्ड, रोजगार/व्यवसाय संबंधित प्रमाण पत्र, मान्यता प्राप्त दिव्यांग का प्रमाण पत्र एवं फोटो आदि संलग्न करना अनिवार्य होगा।
इस योजना के लाभ के लिए चलो अंत दिव्यांग आज छात्र-छात्राएं जिनका आवासन बिहार राज्य स्थित महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय परिसर से 3 किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर हो। वैसे चलंत दिव्यांगजन जो स्वालंबन के उद्देश्य से बिहार राज्य में रोजगार करते हो और परिवार के कमाऊ सदस्य हो तथा उनके आवास से उनका रोजगार स्थल 3 किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर हो।
बिहार राज्य के स्थाई निवासी हो एवं बिहार में आवासन अनिवार्य हो। आय अधिकतम 200000 (दो लाख) प्रतिवर्ष एवं आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए जबकि दिव्यांगता प्रतिशत न्यूनतम 60% चलंत दिव्यांगता का होना अनिवार्य है। सहायक निदेशक, जिला दिव्यांग सशक्तिकरण कोषांग के द्वारा बताया गया कि पात्र आवेदकों को प्रथम आओ एवं प्रथम पाओ के आधार पर लाभान्वित किया जाएगा।