हटवार के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता पुत्री घायल
किशनगंज /सागर चन्द्रा
शहर से सटे हटवार के निकट एन एच 27 पर तेजरफ्तार अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार पिता और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। शुक्रवार शाम घटित घटना के बाद वाहन मौके से फरार हो गया।
जबकि घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने टाउन थाना क्षेत्र के दौला निवासी घायल जाकिर हुसैन और उनकी पांच वर्षीय बेटी नुदरत खातून को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद नुदरत को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।
जबकि जाकिर हुसैन का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है। वहीं घायल के परिजनों ने बताया कि दोनों पिता और बेटी बाइक पर सवार होकर जरूरी कार्य से किशनगंज जा रहे थे। लेकिन बीच रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गए।
Post Views: 154