किशनगंज /सागर चन्द्रा
अग्निपथ योजना को लेकर विपक्षी पार्टियों के भारत बंद का किशनगंज शहर में कोई असर देखने को नहीं मिला। आम दिनों की तरह ही शहर के बाजार खुले थे। एन एच 27 पर भी सड़क यातायात सामान्य बना रहा। इसके बावजूद भी बस स्टैंड के निकट प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। हालांकि रेलवे द्वारा ऐहतियातन कई ट्रेनों को रद्द कर दिये जाने के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना जरूर करना पड़ा। बंद के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन और आरपीएफ के द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता और एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने सुरक्षा की कमान खुद संभाल ली थी। जबकि डीएम श्रीकांत शास्त्री और एसपी इनामुल हक मेगनू भी स्थिति पर नजर गडाये थे। रेलवे स्टेशन के बाहर सुरक्षाबल की तैनाती की गई थी। जबकि स्टेशन परिसर की सुरक्षा की कमान इंस्पेक्टर बीएम धर के नेतृत्व में आरपीएफ जवानों ने उठा रखा था।
शहर के सभी चौक चौराहों पर भी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी के साथ बल की तैनाती की गई थी। पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के कारण कहीं से भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिलने से अधिकारियों के साथ साथ स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली।
