जल स्तर में बढ़ोतरी की सूचना के बाद अंचलाधिकारी ने रतुआ नदी का जायजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज / टेढ़ागाछ /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के भोरहा पंचायत के फुलबरिया रेतुआ नदी का शुक्रवार को सीओ अजय चौधरी ने लिया जायजा। लगातार हो रही वर्षा के कारण नदियों में जल वृद्धि एवं कट ऑफ की की सूचना पर अंचलाधिकारी अजय चौधरी ने प्रखंड के अलग-अलग पंचायत के नदी कटाव क्षेत्र का जायजा लिया। उन्होंने भोरहा पंचायत के फुलवरिया पुल के निकट नदी का जायजा लिया।

उसके उपरांत उन्होंने मटियारी पंचायत के कनकई नदी स्थित सुंदरबारी, कुर्राटोली इत्यादि नदी कटाव क्षेत्र का जायजा लिया। बताता चले कि मानसून के दस्तक देते ही नदी में तेजी से जल वृद्धि होने लगा है।जिसकी वजह से निचले स्तर में कटाव भी हो रहा है।मालूम हो कि फुलवरिया रतवा नदी पर बने पुल के पूर्व साइट नदी कटाव कर रहा है। अगर समय रहते कटाव रोधक कार्य नहीं किया गया, तो पुल को नुकसान हो सकता है।सीओ ने बताया कि कटाव क्षेत्र का जायजा लेने के बाद जल निस्सरण विभाग के अधिकारी को सूचना दिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द कटाव रोधक कार्य शुरू किया जाएगा।

[the_ad id="71031"]

जल स्तर में बढ़ोतरी की सूचना के बाद अंचलाधिकारी ने रतुआ नदी का जायजा

error: Content is protected !!