कैमूर में शांति का माहौल, भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पुलिस छावनी में तब्दील

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मुंबई मेल के घायल ड्राइवर और पैसेंजर का किया गया इलाज

आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को किया गया रद्द

एसपी की अगुवाई में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

सेना भर्ती के लिए केंद्र सरकार की 4 साल की योजना अग्निपथ विवादों के घेरे में है जब से केंद्र सरकार ने इस स्कीम को लांच किया है सेना में बहाल होने के लिए सपना संजोए देशभर के युवा आक्रोशित हैं यही कारण है कि पिछले 3 दिन से देश का कोना कोना अग्निपथ बना हुआ है गुरुवार को कैमूर जिले का भभुआ रोड स्टेशन उपद्रवियों के कब्जे में रहा तो हरकत में आई कैमूर पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार की सुबह से ही भभुआ रोड रेलवे स्टेशन को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया ।

सबसे बड़ी बात यह कि हावड़ा से मुंबई जा रही मुंबई मेल जैसे ही सासाराम जंक्शन से खुल कर कुमऊ रेलवे स्टेशन पहुंची उपद्रवियों ने उस पर पथराव कर दिया। इस पथराव में मुंबई मेल के ड्राइवर और उसमें सवार पैसेंजर जख्मी हो गए सभी घायलों का भभुआ रोड स्टेशन पर इलाज किया गया ।और इसके बाद गाड़ी को आगे के लिए रवाना किया गया ।बहर हाल शुक्रवार की अहले सुबह बिहार के कोने कोने से आगजनी और तोड़फोड़ की खबरों के बाद कैमूर पुलिस प्रशासन भी हरकत में आया।

लिहाजा भभुआ रोड स्टेशन छावनी में तब्दील हो गया कैमूर एसपी राकेश कुमार, एसडीपीओ फैज अहमद खान काफी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर फ्लैग मार्च करते नजर आए। आपको बता दें कि इस प्रदर्शन को लेकर रेलवे ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड पर 8 ट्रेनें रद्द कर दिया है।

जिसमें आप लाइन में गया पंडित दीनदयाल उपाध्याय पैसेंजर डाउन में बरकाकाना वाराणसी पैसेंजर डाउन में ही भभुआ पटना इंटरसिटी अपने बरकाकाना वाराणसी पैसेंजर पटना गया इंटरसिटी एक्सप्रेस आसनसोल वाराणसी पैसेंजर और कोलकाता जम्मू तवी एक्सप्रेस मुगलसराय गया पैसेंजर शामिल है दूसरी तरफ करीब आधे दर्जन ट्रेनें जिसमें वाराणसी आसनसोल पैसेंजर ढाई घंटा हावड़ा योग नगरी एक्सप्रेस 4 घंटा सियालदह अजमेर 4:30 घंटा हावड़ा जोधपुर 3:30 घंटा हावड़ा मुंबई मेल 3 घंटा पुरुषोत्तम 5 घंटा और हटिया एक्सप्रेस घंटा विलंब से चल रही हैं।

गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह जैसे ही कैमूर से सटे रोहतास जिले के सासाराम में प्रदर्शनकारियों ने उग्र रूप धारण किया रेलवे ट्रैक से लेकर नेशनल हाईवे 2 पर स्थित टोल प्लाजा को आग के हवाले कर दिया। दूसरी तरफ जैसे ही मुंबई मेल सासाराम स्टेशन छोड़कर कुमाऊं रेलवे स्टेशन पहुंची जहां खूब प्रदर्शनकारियों ने बॉम्बे मेल पर पथराव कर दिया। इस दौरान ड्राइवर और 20 से अधिक पैसेंजर घायल हो मुंबई मेल को भभुआ रेलवे रोड स्टेशन पर ठहराव कराया गया और अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया के डॉक्टरों की टीम ने मुंबई मेल के ड्राइवर और पथराव में घायल पैसेंजर का इलाज किया।

[the_ad id="71031"]

कैमूर में शांति का माहौल, भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पुलिस छावनी में तब्दील

error: Content is protected !!