किशनगंज : ई रिक्शा के पलटने से 9 वर्षीय बच्चे की मौत, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

शनिवार को जिले में अलग अलग हादसों के शिकार 14 लोगो की मौत

जिले वासियों में उमड़ी शोक की लहर

किशनगंज /सागर चन्द्रा

शहर के मोतीबाग करबला में ई रिक्शा के सड़क किनारे गहरी खाई में पलट जाने से एक नौ वर्षीय बच्चे की दबकर मौत हो गई। शनिवार दोपहर घटित घटना के बाद परिजनों बच्चे रहबर अली को जीवित मान कर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन चिकित्सक के द्वारा जांचोपरांत बच्चे को मृत घोषित करते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया।

इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थाना पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों ने बताया कि शनिवार दोपहर बबलू नामक रिश्तेदार ई रिक्शा लेकर उनके घर आया था।

घर के बाहर ई रिक्शा खड़ी कर वह लोगों से बातें कर रहा था। लेकिन भूलवश उसने रिक्शा में चाभी लगी छोड़ दी थी। कुछ ही देर बाद रहबर अली ई रिक्शा में बैठ गया और चाभी घुमा कर स्टार्ट कर दिया। कुछ दूर जाने के बाद ई रिक्शा सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गई और ई रिक्शा के नीचे दबकर रहबर अली की मौत हो गई।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज : ई रिक्शा के पलटने से 9 वर्षीय बच्चे की मौत, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

error: Content is protected !!