जिलाधिकारी के निर्देश पर खड़गपुर एसडीओ ने शुरू की जांच
वीडियो वायरल होने के बाद दिया गया जांच का आदेश
मुंगेर /प्रतिनिधि
राज्य सरकार शराब बंदी कानून को सफल बनाने को लेकर प्रयासरत है ।लेकिन सरकारी कर्मी ही कानून की धज्जी उड़ाए तो इसे क्या कहेंगे ।दरअसल
टेटिया बंबर प्रखंड के अंचलाधिकारी विनोद कुमार गुप्ता का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है ।जिसमे वो सरकारी वाहन में ही शराब पी रहे है ।जिसके बाद सरकारी वाहन में जाम छलकाना सीओ साहब को महंगा पड़ गया। जिलाधिकारी नवीन कुमार ने तुरंत संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच करने का आदेश खड़गपुर एसडीओ को दिया है।
अनुमंडल पदाधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए मुख्यालय को जांच प्रतिविदेन की कॉपी भेजी जाएगी। डीएम ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आते ही खड़गपुर एसडीओ को सीओ के आवास पर भेजा गया था। ब्रेथ इनलाइजर के साथ टीम गई थी।हालाकि रविवार की रात सीओ शराब के नशे में नहीं था। जांच के दौरान सीओ ने बताया कि उक्त वीडियो झारखंड का है और पुराना है।जिला पदाधिकारी ने कहा कि शराब का सेवन करने वाले किसी भी सरकारी कर्मी को बख्शा नहीं जाएगा। मद्य निषेद्य कानून का उल्लघंन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एवम विधि सम्मत कारवाई की जाएगी ।