उत्पाद विभाग की टीम ने 107 लीटर विदेशी शराब के साथ कार किया जब्त,दो गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सुचना पर छापेमारी कर एक कार से तस्करी कर ले जाये जा रहे शराब की खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार अल सुबह रुईधासा प्रेम पुल के निकट की गई कार्रवाई के दौरान गिरफ्त में आये बेलाही सुपौल निवासी दिलखुश कुमार और कुट्टी टोला सुपौल निवासी राजा कुमार के विरुद्ध मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।






जहां कार सवार दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार शराब तस्करी की गुप्त सूचना के बाद उत्पाद की टीम ने बहादुरगंज मोड़ के निकट अपना जाल बिछा दिया था। इसी दौरान टीम की नजर दालकोला की दिशा से तेजरफ्तार आ रही बीआर 06 सीएन 9124 नंबर की डट्सन कार पर पड़ी। टीम द्वारा कार को रुकने का इशारा करने पर चालक ने रफ्तार और तेज कर दी और फरार हो गया। लेकिन टीम ने पीछा कर कार को प्रेम पुल के समीप धर दबोचा। लेकिन कार सवार दोनों तस्कर फरार होने लगा। जिसे टीम के सदस्यों ने स्थानीय लोगों की मदद से पीछा कर दबोच लिया। कार की तलाशी के दौरान डिक्की से 107 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। बताया जाता है कि जब्त शराब बंगाल के दलकोला से किशनगंज के रास्ते सुपौल ले जाया जा रहा था। इस छापेमारी टीम में एसआई विकास सिन्हा, एसआई अजय कुमार, एएसआई नीरज कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।









[the_ad id="71031"]

उत्पाद विभाग की टीम ने 107 लीटर विदेशी शराब के साथ कार किया जब्त,दो गिरफ्तार

error: Content is protected !!