कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
श्री परशुराम सेना के तत्वाधान में भभुआ नगर अंतर्गत महावीर मंदिर से शाम 4 बजे विराट भगवान परशुराम का शोभा यात्रा प्रारंभ हुआ उसके पूर्व महावीर मंदिर पूरब मुहल्ला पर परशुराम जी का पूजन अर्चन शंख घड़ियाल एवं मंत्र उच्चारण के साथ संपन्न हुआ। शोभा यात्रा जय श्री राम, जय परशुराम जय जय परशुराम, जय हरशुब्रह्म के उद्घोष के साथ प्रारंभ हुआ तथा शहर का परिभ्रमण करते हुए नगर परिषद भभुआ के मैदान में पहुंचा ।

हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ के बाद शहर के प्रबुद्ध जनों ने भगवान परशुराम के आदर्श पर चलने का आह्वान किया।इस शोभा यात्रा का अध्यक्षता परशुराम सेना के जिला के अध्यक्ष विनोद तिवारी, तथा संचालन फणीन्द्र त्रिपाठी(बिट्टू) एवं अभय पांडेय ने किया।

इस अवसर पर विनोद तिवारी ने बताया की जब भी धरती पर अत्याचारी बैठे हैं तब-तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित हुए हैं।

भगवान परशुराम भगवान विष्णु के अवतार के रूप में धरती पर अवतरित हुए थे और उन्होंने अत्याचारों का नाश किया था।इस अवसर पर सामाजिक पूर्व विधायक रिंकी रानी पांडे कार्यकर्ता अनिल तिवारी , बबलू तिवारी कपिल मुनि पांडे, दिनेश गुप्ता , जॉनी आर्य, मलाई सिंह, ने अपना विचार रखा।कार्यक्रम में निम्नलिखित लोग उपस्थित रहे। जिसमें प्रकाश गौरव पांडेय, आकाश पांडेय,अमित टिंकल तिवारी, राहुल पाण्डेय, राहुल तिवारी, पंकज पांडेय, पवन पांडेय, बिन्नू तिवारी, विमलेश पाण्डेय, सालू पाण्डेय, सम्राट राजन तिवारी, टिंकल तिवारी मौजूद रहे।

