कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
राज्य निर्वाचन आयोग से निर्देश मिलने के बाद जिले में नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो चुकी है। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि मतदाता सूची के विखंडीकरण को लेकर कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है। नगर परिषद और नगर पंचायतों के रिवाइजिंग ऑथरिटी के रूप में अधिकारियों की भी तैनाती की जाएगी। सभी संबंधित अधिकारियों को उनके नगर निकाय व संबंधित वार्ड भी आवंटित किए जाएंगे। बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जिले में 11 से 17 मई के बीच मतदाता सूची का वार्ड वार विखंडीकरण किया जाएगा।
इसके डेटाबेस की जांच 18 से 20 मई के बीच होगी।वही 21 से 27 मई के बीच मतदाता सूची का पीडीएफ तैयार कर इसके प्रारूप की प्रति की छपाई की जाएगी। 26 मई को प्रारूप मतदाता सूची का दावा आपत्ति के निपटारे को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा।28 मई को सूची के प्रारूप का प्रकाशन होगा। 28 मई से 10 जून के बीच आम लोग द्वारा दावा आपत्ति प्राप्त किया जाएगा।4 से 16 जून के बीच दावा आपत्ति का निपटारा किया जाएगा। इसके बाद 17 से 22 जून तक मतदाता सूची का पीडीएफ तैयार होगा और 23 जून को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

