ईद पर्व को लेकर टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों में फ्लैग मार्च निकाला गया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

ईद पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर सोमवार को टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। इसमें बड़ी संख्या में पुलिस बल व एसएसबी के जवान व अधिकारी शामिल हुए। फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को ईद की नमाज ईदगाह में अदा करने व आपसी भाईचारे से त्योहार मनाने की अपील की गई।






टेढ़ागाछ में सोमवार को बीडीओ व सीओ के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी व पुलिस के जवानों व एसएसबी के जवानों ने फ्लैग मार्च किया गया। थाना परिसर से फ्लैग मार्च शुरू होकर टेढ़ागाछ बाजार, गुलगुला चौक,कॉलेज चौक ,फुलबरिया बाजार, रामपुर चौक,धवेली चौक,हजारीचौक,झाला चौक,बलुआ जागीर होते हुए पुन: थाना पहुंचा। लोगों को अनुशासन का अहसास कराया गया।
मौके पर बीडीओ गन्नौर पासवान एवं सीओ अजय चौधरी, थाना प्रभारी नीरज कुमार निराला, , धनजी कुमार आदि मौजूद थे।






[the_ad id="71031"]

ईद पर्व को लेकर टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों में फ्लैग मार्च निकाला गया

error: Content is protected !!