एसपी ने प्रशिक्षु अवर निरीक्षकों को दिया प्रशिक्षण
किशनगंज /सागर चन्द्रा
एसपी इनामुल हक मेगनू किशनगंज पुलिस को डिजिटल बनाने की तैयारियों में जुट गए हैं। एसपी के प्रयास से सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के तहत विगत 10 वर्षों के डेटा को डिजिटल पर लाने की तैयारी की जा रही है। योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए सोमवार को टाउन थाना में एसपी की मौजूदगी में प्रशिक्षु अवर निरीक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें प्रशिक्षु अवर निरीक्षकों को त्वरित गति से चल रहे सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्हें यह बताया गया कि सॉफ्टवेयर में किस तरह से पंजी को संधारित करना है।
जिसमे मुख्य रूप से डिजिटलाइजेशन पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया। पंजियों को अब थानावार ऑनलाइन अपडेट किया जाना है। जिले में पदस्थापित 36 प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक भी इस कार्य को गति देने में अपनी भूमिका निभाएंगे। योजना के तहत अब तक पुलिस विभाग में जो पंजी ऑफ लाइन चल रहा है उसे ऑनलाइन किया जाना है। अब थानों में दर्ज किसी भी केस से सम्बंधित डाटा ढूंढने मे बस एक क्लिक की जरूरत पड़ेगी। क्लिक करते ही सारे डिटेल सामने आ जाएंगे। एसपी ने कहा कि आने वाले समय मे इनकी जिम्मेदारी अहम होगी। इससे पहले प्रशिक्षु अवर निरीक्षकों को राजगीर पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण दिया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस में सुधार को लेकर कई बदलाव किये गए हैं।इनमें डिजिटलाइजेशन भी एक महत्वपूर्ण अंग है। अब थानों में भी ज्यादातर वर्क कम्प्यूटर से ही होंगे। अब पुलिसकर्मियों को रजिस्टर पलटने से की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक क्लिक में ही उन्हें पूरा रिकार्ड मिल जाएगा।






