सुपौल :डीएम ने डहरिया गांव पहुंचकर जूट उत्पादक किसानों से किया वार्तालाप, मुनाफा बढ़ाने को लेकर किसानों को दिए टिप्स

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


छातापुर।सुपौल।सोनू कुमार भगत


सुपौल डीएम कौशल कुमार छातापुर प्रखंड के डहरिया पंचायत पहूंचे जहां उन्होने प्राथमिक विद्यालय राम भूमिहार टोला में आयोजित कार्यक्रम में जूट उत्पादक किसानों से वार्तालाप की। जूट उत्पादन के मूल्य संवर्धन विषय पर बात करते डीएम ने मुनाफा को बढाने के कई टिप्स दिये। इस दौरान डीएम ने कृषकों से सुझाव का आदान प्रदान भी किया। मौके पर डीएओ समीर कुमार एवं जेसीआई के जिला स्तरीय अधिकारी के अलावे बीडीओ रीतेश कुमार सिंह, अंचलाधकारी उपेंद्र कुमार सहित कृषि विभाग के कर्मी मौजूद थे, डीएम ने कहा कि जूट उत्पादक किसानों की आय को बढाने तथा इस दिशा में कृषकों को प्रशिक्षित करने पर बल दिया जा रहा है।






उन्होंने कहा जिसमे विभिन्न योजना एवं कार्यक्रम के माध्यम से किसानो को आत्मनिर्भर बनाया जा सक। स्वयं सहायता समूह की तर्ज पर 25 – 25 किसानों का समुह बनाकर उसे सरकार के द्वारा अनुदान दिया जाएगा। जिसके लिए कृषि विभाग एवं जेसीआई के अधिकारी किसानों से समन्वय स्थापित कर सहयोग करेंगे। जूट से बनने वाले सुतली सहित कई उत्पादनों को जेसीआई को बेचकर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इस दौरान डीएओ समीर कुमार एवं जेसीआई के अघिकारियों ने भी जूट उत्पादन एवं मूल्य संवर्धन विषय पर कृषकों को विस्तृत रूप से जानकारी दी। कार्यक्रम में एफआईसी अध्यक्ष ज्ञानशंकर पांडेय, पूर्व अध्यक्ष शालीग्राम पाण्डेय; स्थानीय मुखिया संजीत कुमार चौधरी, उप प्रमुख संजय कुमार यादव, पैक्स अध्यक्ष शिवशंकर पांडेय, कृषि समन्वयक नवीन कुमार, अशोक कुमार चौरसीया, चितरंजन कुमार, ज्ञानशंकर सिंह, कृत्यानंद महात्मान, सुवोध कुमार, नरेंद्र कुमार, सुभाष कुमार सहित अधिकांश किसान सलाहकार तथा कृषक जयप्रकाश यादव, महेश्वर ठाकुर, जयकुमार मेहता, विरेंद्र मंडल, रघुनंदन यादव, सुवोध कुमार, नरेंद्र कुमार सहित सैकडों किसान मौजूद थे।






[the_ad id="71031"]

सुपौल :डीएम ने डहरिया गांव पहुंचकर जूट उत्पादक किसानों से किया वार्तालाप, मुनाफा बढ़ाने को लेकर किसानों को दिए टिप्स

error: Content is protected !!