किशनगंज /प्रतिनिधि
उप विकास आयुक्त किशनगंज मनन राम को मनरेगा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अधिवेशन भवन पुराना सचिवालय, पटना में सम्मानित किया गया।इस मौके पर उप विकास आयुक्त मनन राम ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के दिन प्राप्त किया गया पुरस्कार पूरी टीम एवं किशनगंज जिले के श्रमिकों को समर्पित है।
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के मार्गदर्शन में पूरी टीम उत्कृष्ट कार्य हेतु कटिबद्ध है। जिलाधिकारी किशनगंज के मार्गदर्शन में ग्रामीण विकास की योजनाओं के साथ अन्य विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने और अपने दायित्वों के निर्वहन को लेकर हम सभी कटिबद्ध हैं। उन्होंने यह पुरस्कार किशनगंज के श्रमिकों को समर्पित किया है।






Post Views: 140