बहादुरगंज /प्रतिनिधि
बहादुरगंज प्रखंड के लौचा पंचायत अंतर्गत बैसा गांव को तीसरी जीत की पहली सौगात पीसीसी ढलाई सड़क के रूप में मिला। जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम एवं समिति प्रतिनिधि मंजर आलम ने उक्त पीसीसी ढलाई सड़क का उद्घाटन ग्रामीणों की उपस्थिति में रिबन काट कर किया। प्रधानमंत्री सड़क से अयूब नाना के घर तक पीसीसी ढलाई सड़क का निर्माण लगभग सात लाख (700000/) रूप की राशि से किया गया।
पीसीसी ढलाई सड़क बन जाने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है एवं लोगों को कीचड़ से मुक्ति मिली है। उक्त सड़क का निर्माण 15वें वित्त आयोग, अनटाइड शीर्ष, जिला परिषद अंश की राशि से किया गया है। जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने कहा की काफी दिनों से लोगों की मांग थी कि हमारे यहां पक्की सड़क बनवा दिया जाए, हमने चुनाव में किया वादा पूरा किया। इस दौरान वार्ड सदस्य दिलशर आलम, अय्यूब आलम, अफसर आलम, बाबुल, सफीलुद्दीन, हैदर आलम इत्यादि दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।।



