अररिया /अरुण कुमार
बनारस के साड़ी फैक्ट्री में अररिया के 2 नाबालिग मजदूरों की दर्दनाक मौत के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है। मृतकों में अररिया के रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के दियागंज गांव के 14 वर्षीय मो.एजाज और डमहैली गांव के 15 वर्षीय मो.मुन्तशिर शामिल है। घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।
परिजनों ने बताया कि बनारस के एक साड़ी फैक्ट्री में यह लोग काम कर रहे थे आज दिन में फोन से उन्हें जानकारी मिली कि वहां पर सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था और उसमें जल कर दो बच्चों की मौत हो गई है जिसके बाद दोनों ही गांव में मातम पसरा हुआ है! वहीं सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि दो जून की रोटी के लिए आखिर कैसे सीमांचल के नाबालिग बच्चे मजदूरी करने को विवश भी हैं।
Post Views: 144