सुपौल /राजीव कुमार
सुपौल जिले के बसंतपुर पीएचसी भीमनगर का शनिवार को वीरपुर एसडीएम कुमार सत्येंद्र यादव एवं बसंतपुर आरडीओ कुमार मनीष भारद्वाज ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। वही निरीक्षण के क्रम में बसंतपुर पीएचसी में प्रत्येक महीने के 9 तारीख को लगाए जाने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत लगने वाले शिविर का बारीकी से निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में पीएचसी के सभी वार्डों को बारीकी से घूम घूम कर निरीक्षण करते हुए प्रसव कक्ष एवं अन्य जगहों पर साफ सफाई नहीं रहने के कारण उन्होंने सफाई कर्मी पर जमकर बरसे।
इस संबंध में वीरपुर एसडीएम कुमार सत्येंद्र यादव ने कहा कि बसंतपुर पीएचसी भीमनगर का निरीक्षण किया गया है क्योंकि आज प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का दिन है साथ ही अस्पताल के प्रसव कक्ष एवं अन्य जगह पर साफ सफाई में लापरवाही की जा रही है यहां के सफाई कर्मी को साफ सफाई के प्रति आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है एवं ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।