रिपोर्ट /राजीव कुमार
सुपौल जिले के वीरपुर अनुमंडलीय एलएन अस्पताल में मौसम के बदलाव के कारण सर्दी खांसी बुखार जैसे आदि बीमारियों से ग्रसित मरीज पहुंच रहे हैं।जहां अस्पताल में आये नगर पंचायत वीरपुर वार्ड 1 के बिरजू यादव ने बताया कि हम अपने 11 वर्षीय पुत्र अभिमन्यु यादव को बुखार जांच करवाने के लिए आए।
लेकिन अस्पताल में उपस्थित एएनएम के द्वारा कहा गया आप दूसरे एएनएम के पास जाओ जब हम दूसरे एएनएम के पास गए तो उन्होंने कहा पिछले 10 दिन पूर्व थर्मामीटर टूट गया था जिस वजह से जांच नहीं हो सकती है हालांकि सवाल उठता है इतने बड़े अस्पताल में एक छोटी सी जांच करने वाली थर्मामीटर नहीं रहने से अस्पताल प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल उठती है जबकि इस इलाके का यह अनुमंडलीय अस्पताल है और इस अस्पताल में एक थर्मामीटर नहीं है।
Post Views: 148