श्री रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान राम भक्तों पर की जाएगी पुष्प वर्षा ,कोर कमेटी की बैठक में लिए गए कई निर्णय

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

श्री रामनवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति के कोर कमेटी के सदस्यों का बैठक संपन्न हुआ। जिसमें श्री रामनवमी शोभा यात्रा एवं महोत्सव को भव्यता देने पर विचार किया गया। अभिनंदन समिति द्वारा आयोजित विविध कार्यक्रमों हेतु सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी बांटी गई। विदित हो कि श्री रामनवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति की ओर से शंखनाद, पुष्प वर्षा, गंगा आरती कई विभिन्न झांकियां का आयोजन किया गया है।

उसी क्रम में महावीर मंदिर पूरव मोहल्ला,कस्तूरा चौक,जयसवाल दुर्गास्थान, एकता चौक,अस्पताल गेट, स्टेडियम गेट आदि पर पुष्प वर्षा की जाएगी।जिसमें विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता स्टेडियम गेट पर गायत्री परिवार के कार्यकर्ता अस्पताल गेट, दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ता महावीर मंदिर, परशुराम सेना के द्वारा पोस्ट ऑफिस रोड, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता जयसवाल दुर्गास्थान के पास पुष्प वर्षा करेंगे। एकता चौक पर कई झांकियां प्रस्तुत होगी।

वन विभाग रणविजय चौक पर तथा एकता चौक पर गंगा आरती संपन्न होगा। एकता चौक पर समाजसेवी, पत्रकार,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, को अभिनंदन समिति द्वारा सम्मानित किया जाएगा।इस बैठक में अभिनंदन समिति के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, उपाध्यक्ष ,विशंभर तिवारी, संतोष गुप्ता , अमित कुमार टिंकल , ब्रजेश पटेल , विनोद तिवारी , महामंत्री संतोष खरवार, अरविंद कुमार आर्या, मंत्री अमरनाथ गुप्ता शरद केसरी अभय द्विवेदी, कला मंच के जिला संयोजक अमरीश तिवारी,संस्था के संरक्षक बिरजू पटेल, रजनीकांत तिवारी उपस्थित रहे।

[the_ad id="71031"]

श्री रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान राम भक्तों पर की जाएगी पुष्प वर्षा ,कोर कमेटी की बैठक में लिए गए कई निर्णय

error: Content is protected !!