कैमूर :वरिष्ठ युवा पत्रकार मनीष पाण्डेय को निर्भया सेना युवा प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय सचिव किया गया मनोनीत , पत्रकारों में हर्ष

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा MEMBER NRUCC RLY BOARD सतीश मिश्र ” बाबा ” ने बिहार के कैमूर जिले के वरिष्ठ युवा पत्रकार मनीष पाण्डेय को निर्भया सेना का राष्ट्रीय सचिव युवा प्रकोष्ठ नियुक्त किया है । मालूम हो कि श्री पाण्डेय सेना से लगभग 5 वर्षों से जुड़े है और अभी तक सेना के बिहार प्रदेश के मीडिया प्रभारी के पद पर आसीन थे । श्री पाण्डेय सरस्वती पुत्र भट्ट विद्वान पिता श्री टी एन पाण्डेय जो कैमूर के बड़े ही आदर्श महाविद्यालय सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्राचार्य भी रहे है उनके सुपुत्र है।

जिन्हें 21 सितंबर 2019 को विश्व की प्राचीन बाबा विश्वनाथ की नगरी में वाराणसी निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा जी व भारतीय रेल के अति वरिष्ठ रेल अधिकारियों द्वारा वाराणसी के काशी विद्यापीठ में सरस्वती पुत्र ” के अति महत्वपूर्ण सम्मान से सम्मानित किया गया था ।

श्री मिश्र द्वारा जारी पत्र में कहा गया कि श्री पाण्डेय ने आधी आबादी का विशेष सम्मान करते हुए अपनी लेखनी से सेना को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया न इसमें कोई शक है न संशय। इसके लिए मैं श्री पाण्डेय सहित दैनिक भास्कर परिवार का तहे दिल से शुक्रिया करते हुए आभार व्यक्त करती हूँ।इस सम्मान ने निःसंदेह श्री पाण्डेय की प्रतिष्ठा व सम्मान को बढ़ाया ।इन्हीं भावनाओं का आदर करते हुए आज श्री पाण्डेय को मंगल प्रोन्नति दी गई ।


विदित हो कि सेना में किसी भी पत्रकार को इतना बड़ा पद नहीं प्रदान किया गया है। बता दें किनिर्भया सेना 3 जून 2014 को अपने गठन के दिन से ही पत्रकारों के प्रति विशेष आदर सम्मान रखती है ।आपको बता दें कि श्री पाण्डेय जिला मुख्यालय भभुआ के ही सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय के सामने वार्ड नंबर 6 के मूल निवासी है।
















[the_ad id="71031"]

कैमूर :वरिष्ठ युवा पत्रकार मनीष पाण्डेय को निर्भया सेना युवा प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय सचिव किया गया मनोनीत , पत्रकारों में हर्ष

error: Content is protected !!