सुपौल :भीमनगर स्थित NH-106 पर गाड़ियों की लगी रहती है लंबी कतार,जाम से स्थानीय लोग परेशान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सुपौल /राजीव कुमार 

पिछले 6 माह से अन्य राज्यों से नेपाल जाने वाली बड़ी मालवाहक ट्रक के वजह से सुपौल जिले से सटे भारत नेपाल सीमावर्ती इलाका भीमनगर में जाम की समस्या बनी रहती है।

मालूम हो की जब से अररिया जिले के बथनाहा और जोगबनी के बीच स्थित मीरगंज पुल क्षतिग्रस्त हुआ है तब से नेपाल जाने वाली बड़ी वाहनों को सुपौल जिले के सीमावर्ती वीरपुर और राघोपुर इन दोनों जगहों के रास्ते होकर भीमनगर कस्टम कार्यालय से नेपाल भेजा जाता है।जिस वजह से इस इलाके में जाम की समस्या हमेशा बनी रहती है।जबकि भीमनगर से राघोपुर जाने वाली NH-106 सड़क भीमनगर वार्ड 11 और 13 के बीच में वाहनों के यत्र तत्र खड़े रहने से इस जगह पर भी जाम की समस्या बनी रहती है।

स्थानीय लोग बताया कि भीमनगर वार्ड 11 और 13 के बीच में एक पुल और सड़क का निर्माण कार्य पिछले कई वर्षों से चल रहा है जहां एनएचआई के द्वारा सड़क को लगभग 200 मीटर आगे और 200 मीटर पीछे उखाड़ कर बालू डालकर छोड़ दिया गया है। जिस वजह से सड़क से उड़ने वाली धूल से गाँव के लोग बीमार और परेशान होने लगे है । इस सड़क से गुजरने वाले  वाहन बालू की वजह से हमेशा फंस जाते हैं।

क्योंकि सड़क पर बड़ी वाहन खड़ी रहती है जिसके चलते सभी वाहनों को बालू होकर गुजरना पड़ता है। एनएचआई के द्वारा पानी का छिड़काव तक नही किया जाता है। जिससे काफी धूल उड़ती रहती है।

इससे लोग बीमार पड़ने लगे हैं ।अगर प्रशासन ने इस पर जल्द पहल नहीं किया तो समस्या हमेशा बनी रहेगी।वही इस संबंध में मोबाइल से पूछे जाने पर बीरपुर एसडीएम कुमार सत्येंद्र यादव ने कहां की इससे जाम की समस्या को लेकर हम लोग संबंधित अधिकारियों से बात कर पहल करने का प्रयास कर रहे हैं।
















[the_ad id="71031"]

सुपौल :भीमनगर स्थित NH-106 पर गाड़ियों की लगी रहती है लंबी कतार,जाम से स्थानीय लोग परेशान

error: Content is protected !!