क्रिकेट :फाइनल मुकाबले में पॉचगाछी की टीम ने 31 रनों से फाराबाड़ी की टीम को हराकर कप पर कब्जा जमाया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियॉ पंचायत के ग्रीन पार्क स्टेडियम कुवाड़ी क्रिकेट ग्राउंड में मंगलवार को फाइनल मैच पांचगाछी एवं फाराबाड़ी के बीच खेला गया। बताते चलें कि यह मैच 20-20 ओवर का खेला गया। टॉस पांचगाछी की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ।

पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर 3 गेंद खेलते हुए 178 रन पर ऑल आउट हो गई। पांचगाछी टीम के तरफ से सबसे ज्यादा रन अमरेंद्र कुमार 62 रन एवं वैभव कुमार 45 रन का योगदान अपनी टीम को दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फाराबाड़ी की टीम निर्धारित 20 ओवर खेलते हुए 9 विकेट खोकर 148 रन पर ढेर हो गई।

पांचगाछी की टीम ने 31 रनों से फाइनल मुकाबला जीत दर्ज की। विजेता टीम को उप मुखिया गोपाल मंडल के द्वारा 18,000 हजार एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वही रनर टीम को 9,000 हजार एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। अंपायरिंग की भूमिका परवीन पूरी एवं सूरज कुमार मंडल निभा रहे थे। स्कोरर की भूमिका में पंकज पांडिया एवं अनिज कुमार सिंह वही कॉमेंट्री की भूमिका मास्टर जकी अनवर एवं रामनाथ सिंह निभा रहे थे। कमेटी के सदस्यों में राजेश कुमार मंडल, भवेश कुमार मंडल, विजय कुमार, रोहित कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

[the_ad id="71031"]

क्रिकेट :फाइनल मुकाबले में पॉचगाछी की टीम ने 31 रनों से फाराबाड़ी की टीम को हराकर कप पर कब्जा जमाया

error: Content is protected !!