पत्रकार को जेल भेजने की थानेदार ने दी धमकी
नए थानेदार के रवैए से पत्रकारों में रोष
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के दुर्गावती थाने के नए थानेदार राजीव रंजन द्वारा एक निजी दैनिक अखबार के पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने का मामला प्रकाश आया है ।जिससे पत्रकारों में काफी रोष है. बता दे की मंगलवार दोपहर को पत्रकार समाचार संकलन करने के लिए दुर्गावती थाना गए हुए थे. दरअसल एक दैनिक अखबार के पत्रकार पिंटू तिवारी मंगलवार को समाचार संकलन करने के लिए दुर्गावती थाने में जैसे ही पहुंचे ही थे की दुर्गावती थाना अध्यक्ष राजीव रंजन उन पर आगबबूला हो गए और उनका मोबाइल तक छीन लिया और बोले कि बगैर मेरे इजाजत के पत्रकारों को थाने में नहीं आना है. नहीं तो जेल भेज देंगे. हालांकि बाद में थानेदार ने मोबाइल उनका वापस कर दिया. थाना अध्यक्ष के इस अभद्र व्यवहार से पत्रकारों में काफी रोष व्याप्त है.
पिंटु तिवारी ने बताया कि थाने के अंदर एक लाइन होटल के संचालक से थानेदार द्वारा कुछ कड़े रुख व तेवर के साथ पुछ ताछ की जा रही थी. उसी वक्त मै समाचार संकलन करने के लिए थाने में पहुंच गया और हमे देखते ही थानेदार राजीव रंजन सिंह आग बबूला हो गए. पत्रकारों का कहना है कि इस तरह का दुर्व्यवहार अभी तक दुर्गावती थाने में किसी थानेदार द्वारा पत्रकारों के साथ नहीं किया गया था. ऐसे मामले मे जिले के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार को संज्ञान लेना चाहिए. ताकि आगे कोई भी थानाध्यक्ष द्वारा इस तरह का बर्ताव पत्रकारों के साथ नहीं किया जा सके ।
क्या कहते हैं थानेदार-
इस बात की जानकारी दुर्गावती थानाध्यक्ष राजीव रंजन से फोन पर जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने बताया कि यह बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है और मनगढ़ंत बातें कही जा रही है ।हालांकि पत्रकार द्वारा लगाए गए आरोपों को थाना अध्यक्ष एक्सेप्ट नहीं किये उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए आरोप बिल्कुल बेबुनियाद बताया है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह द्वारा बताया गया कि ऐसी कोई बात नहीं है मेरे ऊपर जो आरोप लगाए जा रहे हैं ये बिल्कुल बेबुनियाद और निराधार है। पत्रकार ने यह बताया कि थानाध्यक्ष द्वारा मेरे को कहा गया की थाने मे जिस काम से आते हैं उतना. ही मतलब रखे. अनावश्यक काम से मतलब मत रखे. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार से पूछे जाने पर कहा की इस मामले में मुझे कुछ पता नहीं है नहीं कोई जानकारी है। जानकारी लेने की बात उनके द्वारा कही गई है ।देखने वाली बात होगी कि थानेदार द्वारा जिस तरह से पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार किया गया है उसपर वरीय पदाधिकारी क्या कारवाई करते हैं ।
Post Views: 152