बिहार /डेस्क
बिहार विधान परिषद के 24 सीटों पर आगामी चार अप्रैल को होनेवाले चुनाव के लिए आज बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषण कर दी है। आज दिल्ली से पार्टी हाईकमान से हरी झंडी मिलने के बाद बीजेपी ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।
मालूम हो कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में भाजपा 13 जबकि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) 11 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है। 13 में से भाजपा अपनी एक सीट केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस वाली लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) को देगी।
बता दे वैशाली से लोजपा पारस गुट का प्रत्याशी चुनाव मैदान में होगा ।सीमावर्ती किशनगंज पूर्णिया,अरारिया क्षेत्र से तीसरी बार बीजेपी के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है ।
देखे नामो की सूची :
बेगूसराय – रजनीश कुमार
रोहतास एवं कैमूर – संतोष कुमार सिंह
दरभंगा – सुनील चौधरी
पूर्वी चंपारण – बबलू गुप्ता
औरंगाबाद – दिलीप सिंह
समस्तीपुर – तरुण कुमार
किशनगंज – डा. दिलीप जायसवाल
कटिहार – अशोक अग्रवाल
सहरसा – नूतन सिंह
गोपालगंज – आदित्य नारायण पांडेय
सारण – सच्चिदानंद राय
सिवान – मनोज सिंह