किशनगंज : जिले के थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को ब्लड के लिए अब नहीं पड़ेगा भटकना, ब्लड डोनर्स संस्था ने बच्चों को लिया गोद 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

जिले के थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को अब रक्त की कमी से जूझना नहीं पड़ेगा मालूम हो कि किशनगंज ब्लड डोनर्स संस्था द्वारा जिले के थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को गोद लिया गया है । संस्था के अध्यक्ष भावेश जलान ने बताया कि जिले में कुल 80 बच्चे है जो कि थैलेसीमिया जैसे गंभीर बीमारी से ग्रसित है और उनके अभिभावकों को रक्त के लिए दर दर भटकना पड़ता है जिसके बाद संस्था द्वारा यह निर्णय लिया गया कि सभी बच्चो को गोद लिया जाए एवं उन्हें जब भी रक्त कि आवश्यकता होगी उपलब्ध करवाया जाए ।

कार्यशाला में पदाधिकारियों द्वारा भावेश जलान को किया गया सम्मानित

श्री जालान ने बताया कि शनिवार को बिहार स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान  शिविर का आयोजन करने वालो के लिए पटना के होटल चाणक्य में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया  ।जहा कार्यशाला में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाने वाले सभी संस्थाओं को सम्मानित किया गया ।उन्होंने बताया कि कार्यशाला में ब्लड बैंक से जुड़ी समस्याओं से अधिकारियो को अवगत करवाया गया है ।जिसके बाद बिहार स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के पदाधिकारियों ने जल्द से जल्द सारे समस्यों दूर करने भी अश्वासन दिया ।वहीं श्री जालान ने पटना स्थित बिहार के पहले निशुल्क ब्लड बैंक मां ब्लड बैंक में अपना 32वा रक्तदान भी किया । थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को मुफ्त में रक्त मुहैया करवाए जाने की घोषणा के बाद सभी लोग ब्लड डोनर्स संस्था की सराहना कर रहे हैं। 

गौरतलब हो कि ब्लड डोनर्स कई वर्षों से अपनी सेवा किशनगंज में तो दे ही रही है बल्कि किशनगंज के बाहर भी अपनी सेवा प्रदान कर रही है। अब तक हजारों जिंदगियां संस्था के द्वारा बचाया जा चुका है ।वहीं पटना में हुए कार्यक्रम में श्री अंशु अग्रवाल, परियोजना निदेशक,एड्स कंट्रोल सोसायटी बिहार ,श्री प्रमोद साहा मेटरनल हैल्थ ऑफिसर ब्लड बैंक केयर ,भारत , डॉ एन के गुप्ता उप निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी रक्त कोष,श्री आलोक सिन्हा,श्री जितेन्द्र कुमार लाल , पर्यवेक्षक एड्स कंट्रोल सोसायटी सहित बिहार के अलग अलग जिलों से आए रक्तवीर मौजूद रहे ।
















[the_ad id="71031"]

किशनगंज : जिले के थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को ब्लड के लिए अब नहीं पड़ेगा भटकना, ब्लड डोनर्स संस्था ने बच्चों को लिया गोद 

error: Content is protected !!