कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना से एंबुलेंस खरीदने के लिए अनुदान मिलेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने बताया कि योजना के नौवें चरण के अंतर्गत 31 मार्च तक आवेदन लिए जाएंगे।जिले में रक्षक के विरुद्ध उपलब्ध रिक्ति के अनुरूप मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत सामान्य वाहन और एंबुलेंस के लिए आवेदन 31 मार्च तक लिए जाएंगे।इस बारे में संयुक्त सचिव परिवहन विभाग की ओर से आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। आवेदन में लाभुकों को यह स्पष्ट रूप से अंकित करना होगा कि वे सामान्य वाहन के क्रय हेतु इच्छुक है या एंबुलेंस क्रय के लिए इच्छुक हैं।

आवेदन प्राप्ति एवं निष्पादन के लिए सर्वप्रथम एंबुलेंस के क्रय से संबंधित आवेदनों को अलग कर प्रखंडवार एवं कोटिवार उपलब्ध रिक्ति के अनुसार वरीयता सूची बनाई जाएगी। इस पर प्रखंड स्तरीय समिति की बैठक करते हुए अनुशंसा का प्रेषण अनुमंडल स्तरीय समिति को किया जाएगा। बता दें कि कैमूर में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत 1022 लोगों को लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित है।जिसमें 866 लोगों को योजना का लाभ दिया जा चुका है। जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि निर्धारित प्रक्रिया के तहत विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में आवेदकों का चयन मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के लिए किया जाएगा।