प्रथम चक्र में 13305 बच्चो व 2335 गर्भवती महिलाओं को 730 सत्र स्थलों दिया जायेगा टीका
किशनगंज /प्रतिनिधि
सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 कार्यक्रम के तहत टीकाकरण के 100 प्रतिशत आच्छादन की प्राप्ति को लेकर किशनगंज जिले के सभी प्रखंडों में चयनित कुल 730 सत्र स्थलों पर 2335 गर्भवती महिलाओं एवं 13305 जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों का विभिन्न जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु नि:शुल्क टीकाकरण किया जाना है। इसका विधिवत उद्धाटन ज़िला पदाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश ने शहर के वार्ड संख्या 31(खगड़ा) स्थित कुष्ठ कोलोनी में बच्ची को पोलियो की खुराक पिलाकर किया।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष से बच्चों में होने वाली 7 प्रमुख बीमारियों तपेदिक, पोलियोमाइलाइटिस, हेपेटाइटिस बी, डिप्थीरिया, पर्टुसिस, टेटनस और खसरा का खतरा कम होगा। इसमंा खसरा रूबेला, रोटावायरस, हिमोफिलस इन्फ्लूएंजा टाइप-बी और पोलियो के खिलाफ टीकों को शामिल करने के बाद इन टीकों की संख्या 12 हो गई है।अभियान की सफलता के लिये चिन्हित सत्र स्थानों पर घर- घर घूमकर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का सर्वे कर लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसे लेकर संबंधित सभी चिकित्सा पदाधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनबाड़ी, आशा, एएन्एम का प्रशिक्षण पूरा कर लिया गया है। सत्र के निर्धारण में कम आच्छादन वाले टीकाकरण सत्र व ऐसे जगहों को चिह्नित किया गया है।

जहां बीते छह माह के दौरान कम से कम दो बार नियमित टीकाकरण सत्र संचालित नहीं हो सके हैं। ईंट भट्ठा, दूर-दराज के ग्रामीण इलाके, मलिन बस्तियां सहित अन्य स्थानों पर सत्र संचालन को प्राथमिकता दी गयी है। इस अभियान में अन्य विभागों का भी सहयोग लिया जाएगा।साथ ही, जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारियों के बीच प्रखंडों का विभाजन कर सघन अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण का दायित्व दिया गया है। अभियान की सफलता के लिये सभी प्रखंडों में प्रशिक्षित कर कार्य योजना एवं कम्युनिकेशन प्लान तैयार की गई है।प्रत्येक कार्य दिवस को संध्याकालीन बैठक कर कार्य प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
सेशनवार सभी जरूरी लॉजिस्टिक की उपलब्धता सुनिश्चित कराने व टीकाकरण सत्रों की साज-सज्जा को लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये गये हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ,जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार ,डीपीएम डॉ मुनाजीम,डीपीओ कविप्रिया,एसएमओ डॉ संजीव प्रतव, डिटीएल प्रशनजीत प्रामाणिक, इसएमसी एजाज अफजल आदि मौजूद थे।
जागरूकता को ले चलाया जा रहा अभियान
जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा कि जनसाधारण में अभियान के प्रति जागरूक करने हेतु विशेष संचार योजना बनाया गया है । साथ ही ,विभिन्न प्रचार माध्यमों का सहयोग लिया जा रहा है । गाँव से जिला स्तर पर लगातार लोगों को जागरूक करने हेतु प्रचार प्रसार की गतिविधियाँ सतत जारी है। उन्होंने बताया की हर हालत में सर्वे रजिस्टर एंव ड्यू लिस्ट सभी सभी सत्रो पर शत-प्रतिशत अद्यतन होना चाहिए।बताया गया कि शत प्रतिशत बच्चे एवं गर्भवती का टीकाकरण कराया जाएगा, कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी पदाधिकारीयो के द्वारा सतत निरीक्षण करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
नियमित टीकाकरण को बढ़ावा देना अभियान का उद्देश्य :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकरी डॉ. देवेन्द्र कुमार ने बताया कि वैश्विक महामारी के इस दौर में नियमित टीकाकरण की प्रक्रिया प्रभावित हुई है। इसमें सुधार के लिये विशेष प्रयास की जरूरत है। उन्होंने बताया कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत टीकाकरण से वंचित दो वर्ष तक के सभी बच्चों व सभी गर्भवती महिलाओं तक टीकाकरण की पहुंच सुनिश्चित कराना मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।उन्होंने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष का दूसरा चरण 04 अप्रैल व तीसरा चरण 02 मई से शुरू होगा। गौरतलब है कि नियमित टीकाकरण के मामले में फिलहाल जिले की उपलब्धि 60 फीसदी के करीब है। 02 वर्ष उम्र तक के बच्चे व गर्भवती महिलाओं को मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत इसे 100 फीसद तक ले जाने का प्रयास किया जायेगा।