अररिया /बिपुल विश्वास
इंडियन पौलिटिकल इंडेवर कमिटी (आईपीईसी) आगामी नगर निकाय चुनाव में बदलाव के मद्देनज़र सक्रिय भूमिका निभाती हुई नज़र आ रही है.इस क्रम में आईपीईसी के संस्थापक, राजनीतिक रणनीतिकार ई. आयुष अग्रवाल के द्वारा स्थानीय वार्ड नंबर 19 के पासवान टोला में व्याप्त समस्याओं को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक झा से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए श्री अग्रवाल ने लिखा कि नगर परिषद ओडीएफ़ के लिए कार्य कर रहा है और पासवान टोला में आज भी लोग खुले में शौच करने को मज़बूर है. सरकार के द्वारा नल जल योजना को लेकर कई मुहिम भी चलाई जा रही है लेकिन पासवान टोला नल जल योजना के लाभ से भी वंचित है. सड़क है लेकिन नाला न होने के कारण टोला के घरों में पानी जमा हो जाता है जिससे आने जाने में काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. श्री अग्रवाल ने ज्ञापन के बारे में बताया कि ज्ञापन में टोला के वासियों के द्वारा हस्ताक्षर किया गया है ।
जिसको लेकर उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी से मुलाक़ात की और ज्ञापन सौंपते हुए न्याय की दिशा में अग्रसर होने का आग्रह किया. बताते चलें कि ज्ञापन की प्रतिलिपि अनुमंडल पदाधिकारी फ़ारबिसगंज को भी दी गई है एवं ज़िला पदाधिकारी अररिया प्रशांत कुमार सीएच, उप विकास आयुक्त मनोज कुमार को भी श्री अग्रवाल के द्वारा मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा. श्री अग्रवाल ने कहा कि फ़ारबिसगंज बदलाव की दिशा में आगे बढ़ने को तैयार है लेकिन कुछ ऐसी चीज़ें है जिसे पहले सुलझाने की ज़रूरत है जिससे फ़ारबिसगंज का समुचित विकास हो सके. कम संसाधनों में ज़्यादा विकास करना सबसे पहली प्रार्थमिकता होनी चाहिए और इसके लिए आईपीईसी इस बार कटिबद्ध होकर कार्य करने की दिशा में अग्रसर रहेगी.