किशनगंज /विजय कुमार साह
प्रखंड क्षेत्र के सभी लोगों में कोविड-19 से होने वाली खतरों को देखते हुए समाजसेवी वकील आजाद ने वैक्सीन लिया और अन्य आमजनों से भी उन्हें वैक्सीन से होने वाली फ़ायदे की जानकारी देते हुए सभी लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की है। साथ हीं सभी को जागरूक करने की अपील भी किया, जिससे समाज को महामारी से बचाव किया जा सके ।
उन्होने युवाओं से खास तौर पर वैक्सीन के प्रति साकारात्मक अपने मन में लाने को कहा है। जिससे वे अन्य लोगों को भी जागरुक करने में अहम भुमिका निभा सके । वहीं समाज सेवी अबू फरहान ने क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर जाकर लोगों से सम्पर्क साधा और उन्हे वैक्सीन लेने की सलाह दी। साथ ही उन्होने वैक्सीन ले चुके लोगों से भी मिलकर उनका हालचाल जाना।
ए एन एम किशोरी सिन्हा व आशा कार्यकर्ता आस्मेरी , फेसिलेटर बबीता पोद्दार द्वारा लोगों को जागरूक कर वैक्सीन देने का कार्य किया जा रहा है ।स्वास्थय विभाग द्वारा लगातार घर-घर जाकर वैक्सीन कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिससे प्रखंड में संक्रमण का खतरा पहले से कुछ कम हुआ है।