बिहार :कैमुर में बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा में 6140 नवसाक्षर महिलाएं होंगी शामिल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

महादलित अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत आयोजित बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा में कैमुर की 6140 नवसाक्षर महिलाएं शामिल होंगी। गौरतलब हो कि 20 फरवरी को बुनियादी साक्षरता परीक्षा जिले के 74 केंद्रों पर आयोजित होगी। बता दें कि बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा 9 जनवरी को आयोजित होने वाली थी।

अपरिहार्य कारणों से परीक्षा को स्थगित किया गया था। इस बारे में विशेष शिक्षा निदेशक जन शिक्षा की ओर से जिला शिक्षा पदाधिकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता को परीक्षा आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसमें बताया गया कि 20 फरवरी को जिले के 74 केंद्रों पर बुनियादी साक्षरता महा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिले में कुल 307 साक्षरता केंद्र संचालित है। जिनमें पढ़ने वाली 15 से 45 आयु वर्ग की महिलाओं को परीक्षा में शामिल होना है।यह परीक्षा 10 से 4 बजे तक आयोजित होगी।

परीक्षा में उन महिलाओं को भी शामिल कराना है जो किसी कारणवश पहले आयोजित परीक्षा में शामिल नहीं हो पाई हैं। परीक्षा को लेकर विभाग द्वारा तैयारियां की जा रही हैं।

[the_ad id="71031"]

बिहार :कैमुर में बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा में 6140 नवसाक्षर महिलाएं होंगी शामिल

error: Content is protected !!