फुलबाड़ी में 30 मीटर यानी लगभग 100 फीट की ऊंचाई का एक उच्च मस्तूल ध्वज का उद्घाटन किया।
रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बांग्लादेश के अधिकारी भी कार्यक्रम में हुए शामिल
डेस्क /न्यूज लेमनचूस
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक श्री पंकज कुमार सिंह, श्रीमती नूपुर सिंह, अध्यक्षा बाबा के साथ दो दिवसीय (11 व 12 फरवरी 2022) आधिकारिक दौरे पर सीमांत मुख्यालय उत्तर बंगाल कदमतला पहुंचे । जहां श्री अजय सिंह, महानिरीक्षक, उत्तर बंगाल फ्रंटियर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। श्री वाई बी खुरानिया, आईपीएस, एडीजी (पूर्वी कमान) बीएसएफ, कोलकाता भी महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल के साथ उत्तर बंगाल फ्रंटियर पहूॅचे।
उत्तर बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक ने उभरती चुनौतियों और उनसे निपटने की रणनीति पर विस्तृत जानकारी दी। महानिदेशक श्री सिंह ने सीमांत के वरिष्ठ बीएसएफ अधिकारियों के साथ परिचालन और प्रशासनिक मामलों पर चर्चा की और वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य और उत्तर बंगाल फ्रंटियर की परिचालन तैयारियों की भाी समीक्षा की।

वहीं महानिदेशक श्री सिंह ने जवानों के बेहतर आवास के लिए सेक्टर मुख्यालय बीएसएफ किशनगंज में चार बैरक (120 बेड क्षमता) का वर्चुअली उद्घाटन किया।
इसके अलावा, श्री पंकज कुमार सिंह, आईपीएस, महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल ने इमिग्रेशन चेक पोस्ट (आईसीपी) फुलबाड़ी में 30 मीटर यानी लगभग 100 फीट की ऊंचाई का एक उच्च मस्तूल ध्वज का उद्घाटन किया। यह पहला अवसर है कि पूर्वी कमान में बीएसएफ सौंदर्य मूल्य को बढ़ाने के लिए भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक उच्च मस्तूल राष्ट्रीय ध्वज फहरा रहा है।

उच्च मस्तूल ध्वज आईसीपी फुलबारी में पर्यटकों के लिए आकर्षण होगा।इस मौके पर बांग्लादेश की ओर से, उत्तर पश्चिम क्षेत्र के कमांडर ब्रिगेडियर जनरल ए बी एम नवरोज ईशन, पीएससी, बीजीबी, रंगपुर (बांग्लादेश) व अन्य बीजीबी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समारोह में शामिल हुए।
भारत की ओर से, बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारीगण, स्थानीय गणमान्य व्यक्ति और स्थानीय सीमा की आबादी के साथ-साथ छात्र और मीडियाकर्मी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया और बीजीबी अधिकारियों के साथ स्मृति चिन्ह का आदान-प्रदान किया गया।
Post Views: 139