किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लीग 2021-22 बी डिवीजन का आज 33 वा मुकाबला तेघरिया वारियर्स बनाम कजला मनी क्रिकेट क्लब जूनियर के बीच 18-18 ओवर का खेला गया जिसमें तेघरिया वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कजलामनी ने 17 ओवर में सभी विकेट खोकर 96 रन बनाए जिसमें कन्हैया पासवान ने 21 रन एवं करण पासवान ने 14 रन का योगदान दिया वही तेघरिया वारियर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए गौरव ने चार विकेट एवं शाहरुख ने दो विकेट हासिल किए ।
97 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तेघरिया वारियर्स ने 16 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमें कृष्णा ने 36 रन एवं शाहरुख ने 11 रनों का योगदान दिया वहीं कजलामनी की ओर से गेंदबाजी करते हुए संजय ने दो विकेट एवं करण ने 1 विकेट हासिल किए 4 विकेट लेने वाले गौरव को मैन ऑफ द मैच चुना गया मैन ऑफ द मैच गौरव को बी एस एफ जवान बलविंदर सिंह ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया आज के अंपायर थे फैजल खान एवं तारकेश्वर पोद्दार। स्कोरिंग माशूक आलम ने की।उक्त जानकारी संयोजक वीर रंजन के द्वारा दी गई ।
Post Views: 441