बंगाल :पानीटंकी पुलिस ने 300 नशीले इंजेक्शन के साथ दो महिला को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

भारत-नेपाल सीमा से सटे खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र की पानीटंकी पुलिस ने नशीली इंजेक्शन के साथ दो महिलाओं को हिरासत में लिया है । हिरासत में लिए गए महिलाओं के नाम  मीना पोद्दार ( 25 ) और मोना साहनी ( 28 ) बताया गया है। दोनों खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के गौरसिंहजोत के निवासी हैं । खोरीबाड़ी पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खोरीबाड़ी थाना अंतर्गत पानीटंकी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पानीटंकी पुलिस प्रभारी अनूप कुमार वैद्य के नेतृत्व में पानीटंकी इलाके में दो महिलाओं को रोककर महिला पुलिस द्वारा तलाशी ली गई । 

तलाशी के क्रम में उनके पास से 300 नशीली इंजेक्शन बरामद की गई । इसके बाद इंजेक्शन को जब्त करते हुए उक्त दोनों महिलाओं को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर खोरीबाड़ी थाना लाया गया। जब्त नशीले इंजेक्शन में एक सौ लुपिजेसिक, एक सौ डाईजेपाम इजेक्शन और एक सौ फेनरगन इंजेक्शन शामिल हैं। जिसकी मूल्य 15 हजार रुपये है। दोनों आरोपियों के खिलाफ खोरीबाड़ी थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद शुक्रवार को सिलीगुड़ी कोर्ट भेज दिया गया है।

[the_ad id="71031"]

बंगाल :पानीटंकी पुलिस ने 300 नशीले इंजेक्शन के साथ दो महिला को किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!